रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉबी देओल (Boby Deol) स्टारर फिल्म 'एनिमल' (Animal) को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस के बीच फिल्म का हाई क्रेज देखने को मिल रहा है. हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' का जश्न मनाने के लिए फैंस इस कदर बेकाबू हो गए कि उन्होंने थिएटर में ही आतिशबाजी शुरू कर दी.
इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्क्रीन पर रणबीर और बॉबी देओल का फाइट सीन चल रहा है. इस सीन पर जहां थिएटर्स में जोरदार तालियां और सीटियां बजीं, वहीं कुछ फैन्स इतने एक्साइटेड हो गए कि उन्होंने थिएटर्स में ही पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए.
वीडियो में फैंस थिएटर हॉल में स्क्रीन के ठीक सामने आकर आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि 'एनिमल' में रणबीर और बॉबी के खूंखार अवतार ने फैंस को हिला कर रख दिया है.
हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले 'टाइगर 3' के दौरान सिनेमाघरों में पटखें फोड़े थे. जिसे लेकर सलमान खान ने आपत्ति जताई थी और फैंस को ऐसा करने के लिए मना किया था.
ये भी देखें : एक साथ नया शो लेकर आ रहे हैं Kapil Sharma और गुत्थी फेम Suneel Grover