बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'मिली' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिए जान्हवी के बयान के बाद विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna ) सुर्खियों में हैं. कैसे? चलिए बताते हैं. दरअसल, फिल्म प्रमोशन के दौरान उनसे जब पूछा गया कि उनका अगर स्वयंवर हो तो वह किन से शादी करना चाहेंगी. उन्हें स्वयंवर के लिए तीन नाम लेने थे. उन्होंने ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर और टाइगर श्रॉफ का नाम लिया.
लेकिन जल्द ही उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर शादीशुदा हैं तो उन्हें इस लिस्ट में नहीं होना चाहिए. एक्टर्स के बारे में सोचते हुए जाह्नवी ने कहा, ‘यार सबकी तो शादी ही हो गई है. इस बीच जब उन्हें विजय देवरकोंडा का नाम सुझाया गया तो जान्हवी ने कहा, 'उन्हें भी शादीशुदा ही समझना चाहिए, प्रैक्टिकली वो शादिशुदा ही हैं.'
एक्ट्रेस के इस बयान के बाद एक बार फिर विजय देवरकोंडा और रश्मिका का नाम सुर्खियो में आ गया. खबरों की माने तो विजय देवरकोंडा इन दिनों रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार साथ देखा गया है. दोनों हाल ही में एयरपोर्ट पर देखें गए थे. कहा जा रहा है कि दोनों मालदीव में साथ वेकेशन मनाने गए थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द फिल्म 'मिली' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके अलावा सनी कौशल और मनोज पाहवा भी अहम भूमिका में होंगे. वह 'मिस्टर और मिस माही' में भी नजर आएंगी.
ये भी देखें : Abhishek Bachchan ने बनाया श्वेता बच्चन को देख कर बनाया फनी फेस, Amitabh Bachchan ने किया कमेंट