साउथ के सुपरस्टार अदिवि शेष (Adivi Sesh) अपनी एक शानदार फिल्म 'हिट 2' (Hit 2) लेकर आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट का एलान किया हैं.
पोस्टर में अदिवि का लुक शानदार नजर आ रहा है . एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, 'हिट 2', 2 दिसंबर. सिर्फ सिनेमाघरों में.' इस पोस्टर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. अब इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
पहले यह फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होनी थी. लेकिन, फिल्म 'मेजर' के चलते ये फिल्म समय पर रिलीज नहीं हो सकी. इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था. जो फैंस को काफी पसंद आया था.
वहीं बात करें इस फिल्म के पहले पार्ट की तो 'हिट: द फर्स्ट केस' वर्ष 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अदिवि शेष की फिल्म 'मेजर' इस साल 3 जून 2022 को रिलीज हुई. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. बता दें कि यह फिल्म नवंबर 2008 में मुंबई आतंकी हमलों में शहीद हुए संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है.