नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) जो आरा हेल्थ की को-फाउंडर और उनकी एक महिला-केंद्रित स्वास्थ्य तकनीक कंपनी है. लेकिन अब नव्या के इंटरव्यू ने लोगों का दिल छू लिया है. जिसमें वह प्रभावशाली हिंदी बोलते हुए आज की जनरेशन पर बात करते नजर आ रही हैं.
सुप्रिया पॉल के साथ 'फिर जिद्दी ही सही के' एक अपकमिंग एपिसोड में नव्या ने कहती हैं, 'एक चीज जो मैं बार-बार सुनती हूं कि आप बहुत यंग हो, आपके पास अनुभव नहीं है, तो आप हमेशा इन सवालों से ऊब जाते हो. जब आपसे कहा जाता है, 'अरे, आप तो 25 साल की हो, आपको क्या अनुभव है लाइफ के बारे में? आप कैसे स्वास्थ्य देखभाल, कानूनी जागरूकता, घरेलू हिंसा के बारें में काम कर सकते हो?.'
नव्या ने आगे कहा कि, 'मैं सोचती हूं अगर मैं 80 साल तक रुक जाऊं कुछ करने लिए तो दुनिया का क्या होगा? क्योंकि हमारे देश की मेजोरिटी 20 से 30 साल वालों की है अगर हम 50 साल तक का वेट करेंगे कुछ करने के लिए तो इस जनरेशन का क्या होगा, बदलाव कौन लाएगा?.'
सिर्फ इतना ही नहीं नव्या ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि आज कल जो यह नई जनरेशन आई है उन्हें इतनी कम उम्र में इतना ज्ञान है तो शायद हमें उन्हें अंडर एस्टीमेट भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि हम आज बहुत केपेबल हैं.' बता दें, नव्या दिग्गज स्टार जया और अमिताभ बच्चन की नाती और श्वेता बच्चन और बिजनेस मैन निखिल नंदा की बेटी हैं.
ये भी देखें : Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: एक दूसरे के प्यार में खोए दिखे रणवीर-आलिया, लव और इमोशन का लगेगा तड़का