सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी है. अब पुलिस ने अपने हाल के आदेश में सलमान के घर के बाहर उनके फैंस के खड़े होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और उसके सहयोगी गोल्डी बराड़ के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली है.
पुलिस अधिकारीयों से मिली जानकारी के मुताबिक, दो एपीआई रैंक के अधिकारी और 8-10 कांस्टेबल चौबीस घंटे सलमान की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, सलमान के फैंस को बांद्रा स्थित में गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके घर और ऑफिस के बाहर इकट्ठा होने की अब अनुमति नहीं दी जाएगी.
इससे पहले सलमान को पुलिस ने वाई+ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. वह अपने निजी सुरक्षा गार्डों के साथ बुलेट प्रूफ कार में घूमते रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार अब पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय भी किए हैं.
बांद्रा पुलिस ने शनिवार को सलमान के ऑफिस को कथित रूप से एक धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए तीन व्यक्तियों - लॉरेंस, गोल्डी और रोहित नाम के एक तीसरे व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की.
ये भी देखिए: Anupam Kher ने Satish Kaushik की मौत पर अफवाहों की निंदा , अलविदा नोट लिख कर कहा- जा तुझे माफ किया