निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'फराज' (Faraaz) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दो मिनट से अधिक लंबे ट्रेलर की शुरुआत 1 जुलाई, 2016 को ढाका, बांग्लादेश में होले आर्टिसन कैफे (Holey Artisan cafe) में खाना खाते हुए कुछ लोगों से शुरू होता है.
जहां कुछ आतंकवादी रेस्तरां में घुसते ही लोगों पर गोलियां चलाना शुरू कर देते हैं. यह फिल्म एक रियल लाइफ इंसिडेंट है. ट्रेलर में ऐक्टर परेश रावल के बेटे आदित्य रावल एक आतंकवादी के रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं दिवगंत एक्टर शशि कपूर के पोते जहान कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.
यूजर्स सस्पेंस और एक्शन से भरपूर ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म 'फराज' में साल 2016 में हुए बांग्लादेश में हुए एक हमले की सच्ची कहानी है. जिसमें 20 साल के बांग्लादेश का राजकुमार फराज हमले में हत्या कर दी गई थी. वह लतीफुर रहमान के पोते थे.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan की फिल्म 'Pathaan' के सेट से वायरल हुई अनदेखी तस्वीर, क्रू मेंबर्स ने लुटाया प्यार
बता दें, इस में जूही बब्बर, आमिर अली, सचिन लालवानी, पलक लालवानी और रेशम सहानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 3 फरवरी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.