शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'मैं हूं ना' (Main Hoo Na) में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की एंट्री एक आइकॉनिक सीन है. जब सुष्मिता उर्फ़ चांदनी की एंट्री कॉलेज में होती है और उन्हें देखते ही शाहरुख़ अपना दिल हार बैठते हैं और बाहें फैलाकर उनका वेलकम करते हैं. लेकिन अब सुष्मिता ने अपने नए इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर एक किस्सा बताया है कि आखिर क्यों फराह ने उनसे माफ़ी मांगी थी.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को सुष्मिता ने कहा, 'फराह ने मुझे फोन किया और कहा -सुष मैंने फाइनल एडिटिंग देखी है और मुझे आपसे माफी मांगनी है, बेशक शाहरुख, जायद, अमृता, हर किसी की भूमिका है, लेकिन आप मुश्किल से वहां हैं.' सुष्मिता ने आगे कहा कि भले ही उन्होंने फराह खान की माफी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन वह सोच रही थीं कि वह सच में फिल्म में मुश्किल से हैं.'
बता दें, सुष्मिता ने बताया कि कॉलेज में एंट्री सीन को शाहरुख के मुताबिक फिल्माया गया था. सुष्मिता की एंट्री देख शाहरुख खान जिस तरह से अपने हाथ खोलते हैं, ऐसा स्क्रिप्ट में कहीं नहीं लिखा था.
ये भी देखें : Nayanthara और Vignesh Shivan ने अपने बच्चों के साथ मनाया पहला ओणम, सभी को दी अडवांस में बधाई