शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और फराह खान (Farah Khan) लंबे समय से बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने 'मैं हूं न' (Main Hoon Na), 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) और 'हैप्पी न्यू ईयर' (Happy New Year) जैसी फिल्मों से कोलब्रेशन किया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में फराह खान (Farah Khan) ने इस दोस्ती की शुरुआत के बारे में बात की और यह भी बताया कि कैसे उन्हें फिल्म के लिए शाहरुख से ज्यादा फीस दी गई थी.
रेडियो नशा के साथ बातचीत में फराह ने कहा कि 1991 में गोवा में फिल्म 'कभी हां कभी ना' (Kabhi Haan Kabhi Naa) की शूटिंग शुरू हुई थी और वह नई थीं. उन्होंने केवल शाहरुख खान का एक इंटरव्यू पढ़ा, जिसमें वह बहुत ही घमंडी लग रहे थें.
फराह ने शेयर किया, 'मुझे याद है कि शूटिंग एक सड़क पर थी, और शाहरुख ने एक कैप पहनी हुई थी और वह दीवार के नजदीक ट्रम्पेट की प्रैक्टिस कर रहे थे और कुंदन शाह ने हमारा इंट्रो करवाया था.'
फराह ने आगे कहा, 'शाहरुख से मिलकर ऐसा लगा कि हम स्कूल फ्रेंड हैं हमारा इंट्रेस्ट एक जैसा था, हम दोनों ने सेम बुक पढ़ी थी और हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर एक जैसा था.' फराह ने बॉलीवुड के बादशाह की जमकर तारीफ की और बताया कि फिल्म का बजट बहुत कम था बावजूद इसके उन्होंने शाहरुख से ज्यादा पैसे कमाए थे.
फराह ने कहा, 'मुझे इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस मिली थी क्योंकि उस फिल्म में 6 गाने थे और हर गाने के मैंने पांच हजार लिए थे. ऐसे मैंने तीस हजार कमा लिए. लेकिन शाहरुख को इस फिल्म के लिए बस 25000 रूपए मिले थे.
ये भी देखें : 'आज कल बच्चे सहमति नहीं लेते...' Sonakshi Sinha की शादी पर पिता Shatrughan Sinha का इमोशनल रिएक्शन