फराह खान (Farah Khna) ने हाल ही में अपने राजस्थान हॉलीडे की एक झलक इंस्टाग्राम रील्स पर शेयर की है. फराह खान हाल ही में जयपुर पहुंची. जहां फराह के स्वागत के लिए एक लग्जरी रेस्टोरेंट खासतौर पर खोला गया था और होटल का पूरा स्टाफ उनके स्वागत के लिए खड़ा नजर आया.
जिसका वीडियो फराह ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. वीडियो में होटल स्टाफ फराह का वेलकम करते हैं. जिसके बाद फराह सवाल पूछती है, 'यह पूरा रेस्टोरेंट खाली क्यों है?. जिसके बाद स्टाफ मेंबर्स कहते हैं यह खासतौर पर आपके लिए खोला गया है. बस फिर क्या था फराह ने अपने मजेदार अंदाज में कहा, 'बिल कौन भरेगा?.'
ये भी देखें : BAFTA Longlists : लिस्ट से बाहर हुई ‘'Gangubai Kathiawadi’ RRR अभी भी लिस्ट में शामिल
वीडियो को शेयर करते हुए फराह ने कैप्शन में लिखा, 'आप जानते हैं यह जयपुर की हॉस्पिटैलिटी है, जब वे सिर्फ आपके लिए रेस्टोरेंट खोलते हैं!! धन्यवाद.' अब इस वीडियो पर सेलेब्स के साथ-साथ यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, फराह का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.