एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) और उनकी पत्नी नताशा माधवानी (Natasha Madhwani) ने कथित तौर से अलग होने का फैसला किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फरदीन और नताशा एक साल से ज्यादा समय से अलग रह रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से कहा, 'एक साल से ज्यादा समय हो गया है जब दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. दोनों के बीच कई मुद्दे सामने आने लगे जिसकी वजह से बेहतर परिस्थितियों के लिए दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. हालांकि फरदीन और नताशा की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है.
कथित तौर पर, जहां फरदीन अपनी मां के साथ मुंबई में रहते हैं, वहीं नताशा लंदन में रहती हैं. वह दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज की बेटी हैं. फरदीन और नताशा दिसंबर 2005 में शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं साल 2013 में दोनों की एक बेटी डायनी इसाबेला खान हुईं इसके बाद साल 2017 में बीटा अजरियस फरदीन खान ने जन्म लिया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, फरदीन आखिरी बार साल 2010 में फिल्म दूल्हा मिल गया में नजर आए थे. रिपोर्ट के मुताबिक फरदीन हॉरर ड्रामा 'विस्फोट' से फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
ये भी देखें : Deepika Padukone की कस्टमाइज जैकेट पर टिकी सभी की निगाहें, Ranveer Singh संग पीवीआर के बाहर हुईं स्पॉट