एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) ने लंबे समय के बाद सिनेमा में वापसी की है. हाल ही में वह संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आए थे. ये वेब सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रीलीज हुई है. अब The Free Press Journal से बात करते हुए एक्टर ने अपना अनुभव शेयर किया.
फरदीन ने कहा कि 'हीरामंडी' में काम करते हुए उन्हें बहुत ज्यादा डर था. स इंडस्ट्री सिर्फ एकमात्र चीज जो कायम रहती है, वह प्यार ही है. वे खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं, क्योंकि उन्हें हर तरफ से प्यार मिल रहा है.
फरदीन खान का मानना है कि लोगों को कमबैक के लिए ऐसे मौके नहीं मिलते हैं. खासकर इतना लंबा ब्रेक लेने के बाद. इसके लिए उन्होंने संजय लीला भंसाली की तारीफ की.
संजय लीला भंसाली के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना एक ऐसा अहसास है, जिसे बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि इस पीरियड ड्रामा सीरीज का हिस्सा बनना अपने आप में एक चुनौती भी. लेकिन, उन्होंने स्टाइलिंग से करीब 60 फीसदी चुनौती पर काबू पा लिया. इसके साथ ही, किरदार के मूल सार को समझना भी आसान हो जाता है. फिर संजय लीला भंसाली उसे समझाने और मार्गदर्शन के लिए वहां मौजूद रहे.
फरदीन ने कहा कि वापसी करने में उनका इतना लंबा वक्त लेने का कोई इरादा नहीं था. इन सालों में काफी कुछ बदल गया. दर्शक और फिल्म निर्माण का परिदृश्य बदल गया है. हालांकि, उनके पास 27-28 फिल्मों का अनुभव है और वह इसे अपने साथ रखते हैं.
ये भी देखें : Chakda Xpress: सेट से BTS वीडियो हुआ वायरल, झूलन गोस्वामी संग केक काटती दिखीं अनुष्का शर्मा