फिल्म 'डॉन 3' (Don 3) पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. अब ऐसा लग रहा है कि एक्शन-थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने 'डॉन 3' की स्टोरी पर काम करना शुरू कर दिया है और वह जल्द ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ स्टोरी को शेयर करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, 'डॉन एक ऐसा विषय है जो एक्सेल (प्रोडक्शन कंपनी) में सभी के करीब है. टीम पिछले कुछ समय से डॉन 3 पर विचार कर रही है लेकिन कहानी में नएपन को लेकर इसे बार-बार पीछे छोड़ दिया जाता है लेकिन टीम को आखिरकार एक ऐसा विचार मिल गया है जो रोमांचक है और फ्रेंचाइजी को अगले लेवल पर ले जाएगी.'
सूत्र ने आगे कहा कि फरहान ने अपने पिता जावेद अख्तर और 1978 में आई 'डॉन' (1978) के स्टोरी राइटर के साथ इस विचार पर चर्चा की. हर कोई इस प्रोजेक्ट को 100 प्रतिशत दे रहा है.
इस महीने की शुरुआत में, फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने फरहान अख्तर के लैपटॉप पर काम करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी. अपने पोस्ट में, उन्होंने बताया था कि फरहान लंबे वक्त के बाद राइटर मोड में वापस आ गए हैं. सिधवानी की पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया कि क्या फरहान ने 'डॉन 3' पर काम करना शुरू कर दिया.
अमिताभ बच्चन ने 1978 में रिलीज़ हुई 'डॉन' में लीड रोल प्ले किया था. 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म के सीक्वल में शाहरुख खान को मुख्य भूमिका में दिखाया गया था और इसे फरहान ने खुद लिखा था और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित किया गया था.
ये भी देखें : International Yoga Day 2022: इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए योगा है सबसे खास, योग से रखती हैं खास खयाल