कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (Farhan Akhtar Shibani Dandekar Wedding) 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए. कपल की शादी की पहली फोटो सामने आई है. शादी की फर्स्ट फोटो में मिस्टर और मिसेज अख्तर एक दूजे के साथ काफी जंच रहे हैं
फोटो में फरहान अख्तर ब्लैक कलर का सूट पहने और आखों में काले रंग का चश्मा पहने नजर आ रहे हैं. वहीं शिबानी लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों गुलाबों के एक आर्क के सामने खड़े हैं. एक शख्स माइक पर मोबाइल में देखकर कुछ पढ़ रहा है. फोटो में फरहान अलग कैमरा को देख रहे हैं तो शिबानी दूसरे कैमरा को देख रही हैं.
ये भी देखें : Gangubai Kathiawadi: रहीम लाला के किरदार में छाए Ajay Devgn, सामने आया फिल्म का नया प्रोमो
फरहान और शइवानी की शादी जावेद अख्तर और शबाना आजमी के खंडाला फार्म में हुई. इस शादी में रिया चक्रवर्ती और अनुषा दांडेकर पहुंचे थे. इसके बाद ऋतिक रोशन और उनका पूरा परिवार भी इस शादी में शामिल हुआ.
फरहान और शिबानी एक दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे हैं. पहली बार फरहान और शिबानी 2015 में एक रियलिटी शो 'आई केन डू दैट’ के सेट पर मिले थे.