लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद बॉलीवुड के पॉवर कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फरहान और शिबानी पहली बार 2015 के एक रियलिटी शो 'आई केन डू दैट’ के सेट पर मिले थे.
इस शो को जहां फरहान होस्ट कर रहे थे, वहीं शिबानी इस शो की कंटेस्टेंट थीं. शो की शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई.
इसके बाद दोनों के डेटिंग की खबरें ने जमकर बाजार गर्म किया. वही साल 2017 में फरहान का उनकी पहली पत्नी अधुना भबानी से तलाक हो गया. शादी के 16 साल बाद ये कपल अलग हो गया था.
ये भी देखें - The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने उड़ाया डॉ नेने का मजाक, माधुरी दीक्षित ने किया कुछ यूँ रिएक्ट!
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अपने रिश्ते को साल 2018 में पब्लिक किया. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के रिसेप्शन में दोनों बतौर कपल पहुंचे थे. दोनों ने अपने रिश्ते को इसके बाद कभी नहीं छुपाया.
उसके बाद से अक्सर दोनों को साथ स्पॉट किया जाने लगा. दोनों सोशल मीडिया पर वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर करने लगे. शिबानी दांडेकर ने साल 2020 में फरहान अख्तर के नाम का टैटू भी बनवाया था.