इन दिनों बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी को लेकर चर्चा जोरों पर है. ऐसी खबरें हैं कि शिबानी और फरहान इस साल अप्रैल में शादी कर सकते हैं. बीते दिनों रिपोर्ट आई थी कि ये कपल इसी साल 21 फरवरी को मुंबई में शादी रजिस्टर कराएगा और मार्च में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मगर हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है ये कपल अप्रैल में ग्रैंड वेडिंग को होस्ट कर सकते हैं.
ये भी देखें -Bigg Boss 15: शो की विनर बनीं Tejasswi Prakash, Pratik Sehajpal से छीनी ट्रॉफी
हालांकि, अभी फरहान और शिबानी की तरफ से इस बारे में किसी तरह का बयान नहीं दिया गया है. बता दें कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक दूसरे को करीब तीन साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं. लंबे समय तक रिलेशन में रहे इस कपल की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ क्यूट और प्यारी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हैं.