फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' और 'जी ले जरा' को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कन्फर्म किया है कि इन दोनों ही फिल्मों को वह डायरेक्ट करने वाले हैं. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इन दोनों फिल्मों पर खुलकर बात की है. इस तरह उन्होंने इन दोनों फिल्म को कन्फर्म कर दिया है.
फरहान ने कहा कि, 'हम अगले साल 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू करेंगे. मैं वाकई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. हमने 'जी ले जरा' की भी घोषणा की है, इसलिए इसे भी मैं निर्देशित करने वाला हूं. मुझे किसी फिल्म का निर्देशन किए हुए काफी समय हो गया है और मैं इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि मुझे कुछ बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनने में मज़ा आया. मुझे इन फिल्मों का निर्देशन करने की बहुत तीव्र इच्छा है.'
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने शूटिंग के लिए समयसीमा तय कर ली है, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि, 'यह सिर्फ मेरी तारीखों के बारे में नहीं है. इसमें कई लोग शामिल हैं और तारीखों का मेल होना ज़रूरी है. लेकिन आप एक निर्देशक के तौर पर मेरी ये दोनों फ़िल्में ज़रूर देखेंगे.'
डॉन 3 के बाद जी ले जरा आएगी, जिसका उद्देश्य ओजी तिकड़ी, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट को एक साथ लाना है. आप फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ पूरी बातचीत यहां देख सकते हैं, जहां उन्होंने लक्ष्य और बहुत कुछ पर चर्चा की.
ये भी देखिए: Chandu Champion: बॉलीवुड की इस खूबसूरत जोड़ी ने कार्तिक के एक्टिंग की जमकर की तारीफ, बताया- 'मास्टरपिस'