Farhan Akhtar Cancels His Concert: एक्टर-फिल्म मेकर फरहान अख्तर ने अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द कर दिया है. एक्टर ने दौरा रद्द करने के बाद अपने निराश फैंस के लिए नोट लिखा और फैंस से माफी भी मांगी.
फरहान ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर लिथखा - 'ऑस्ट्रेलिया में मेरे फैंस के लिए, अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से हमारे बैंड फरहान लाइव को अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द करना पड़ा है. हम इस आने वाले हफ्ते में सिडनी और मेलबर्न की यात्रा नहीं कर पाएंगे. प्लीज मेरा विश्वास करें जब मैं कहता हूं कि हम आपकी निराशा को शेयर करते हैं. हालांकि, मैं जल्द भविष्य में आपके खूबसूरत देश में आने और आपके लिए परफॉर्म करने की उम्मीद करता हूं.'
पोस्ट शेयर करने के बाद से ही एक्टर के फैंस उनके न आने पर कमेंट कर निराशा जता रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो, फरहानअपनी आने वाली फिल्म 'जी ले जरा' के लिए एक बार फिर निर्देशक की भूमिका निभाएंगे.
इसके अलावा वो अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव स्टारर फिल्म 'खो गए हम कहां' पर भी काम कर रहे हैं.
ये भी देखें : Ananya और Aditya अफेयर की खबरों के बीच पहुंचे Jackky Bhagnani की पार्टी में, ये स्टार्स भी हुए शामिल