फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) से अक्सर सवाल किया जाता है कि क्या वह 'डॉन 3' पर काम कर रहे हैं? अब हाल ही में फरहान ने फिल्म 'डॉन' (Don) के 16 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए एक पोस्ट डाला है, जिसके बाद फैंस के कमेंट्स आने शुरु हो गए.
शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'डॉन' के तीसरे पार्ट की मांग की जा रही है. फिल्म निर्माता ने शाहरुख के क्लासिक डायलॉग्स के साथ फिल्म के कुछ आइकोनिक दृश्यों का एक वीडियो में असेंबल करके इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. डॉन में अर्जुन रामपाल, बोमन ईरानी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और दिवंगत ओम पुरी सहित अन्य लोगों ने भी मेन रोल निभाया है.
वीडियो को शेयर करते हुए फरहान ने फिल्म से जुड़े कई इमोजी के साथ लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डॉन. 16 साल और गिनती .." इस बीच हम डॉन 3 चाहते हैं, कब आ रही डॉन 3? जैसे कई कमेंट आए.
हाल ही में फरहान अख्तर को उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म 'फोन भूत' के प्रमोशन में देखा गया था. फिल्म निर्माता अपनी अगली आने वाली फिल्म 'जी ले जरा' की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं. इस रोड ट्रिप ड्रामा फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट मेन रोल में हैं. 'जी ले जरा' अगले साल 2023 में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Urvashi Rautela ने अपने 'आई लव यू' वाले वीडियो पर दी सफाई, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा नोट