शादी के एक हफ्ते बाद भी फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. तमाम चर्चाओं के बीच, शिबानी और फरहान ने इस बार अपनी शादी के अगले दिन की तस्वीरें पोस्ट की हैं जब वे मुंबई लौटे थे.
जहां फरहान ने सिविल वेडिंग के लिए डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की गोल्डन शेरवानी चुनी, वहीं शिबानी अनामिका खन्ना की पेस्टल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं.
तस्वीरों में फरहान और शिबानी 'आई डू' कहकर एक-दूसरे को गले लगाते दिखे, किसी फोटो में फरहान शिबानी के साथ बैठकर पोज देते नज़र आए तो वहीं एक फोटो में फरहान ने शिबानी का हाथ थामा हुआ है.
फरहान और शिबानी ने अनुषा दांडेकर, अपेक्षा, जावेद अख्तर, शबाना आज़मी और हनी ईरानी के साथ कई लोगों की मौजूदगी में अपनी ख़ुशी का जश्न मनाया.
इसी हफ्ते, फरहान और शिबानी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की रस्मों की झलकियां भी शेयर कीं. इंटिमेट वेडिंग से लेकर मेहंदी सेरेमनी तक फरहान और शिबानी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इतना ही नहीं, फरहान के करीबी दोस्त रितेश सिधवानी ने भी नए जोड़े के लिए एक पार्टी का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे, करीना कपूर खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक सभी शामिल हुए.
फरहान और शिबानी 19 फरवरी को खंडाला में जावेद अख्तर के फार्महाउस में शादी के बंधन में बंध गए. इसके बाद उन्होंने 21 फरवरी को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया.
ये भी देखें : Farhan Akhtar ने शेयर की शादी की तस्वीरें, Shibani Dandekar ने इंस्टाग्राम पर बदला नाम