Farhan Akhtar started work on 'Jee Le Zaraa': फिल्म 'जी ले जरा' के बंद होने की खबरों के बीच, डायरेक्टर फरहान अख्तर ने फैंस के लिए कुछ एक्साइटेड न्यूज शेयर की है. फरहान ने कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. लंबे इंतजार के बाद, एक्टर और फिल्म मेकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि वह फिल्म के लिए लोकेशन देख रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए फरहान ने लिखा- 'सोने की तलाश में #लोकेशनस्काउट #जीलेजारा #राजस्थान'. उनके पोस्ट शेयर करते ही यूजर्स एक्साइटेड हो गए. एक फैन ने फरहान से प्रक्रिया को तेज करने का अनुरोध किया, जबकि कुछ निराश थे कि निर्देशक ने अभी तक डॉन 3 पर काम शुरू नहीं किया है.
फरहान अख्तर ने 2021 में 'दिल चाहता है' की 20वीं सालगिरह पर 'जी ले जरा' का ऐलान किया था. 'जी ले जरा' एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित है. इसे जोया अख्तर, फरहान और रीमा कागती ने लिखा है. हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी देखें : Parineeti Chopra 'AAP' लीडर राघव चड्ढा संग रेस्टोरेंट में हुईं स्पॉट, पैपराजी को दिए पोज