Farhan Akhtar cast their vote for 2024 Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण शुरू हो गया है इस बीच मतदान को लेकर बॉलीवुड स्टार्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान शुरू होते ही स्टार्स वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.
इस बीच फरहान अख्तर, निर्देशक जोया अख्तर,और सान्या मल्होत्रा सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए फरहान ने कहा कि 'मेरा वोट सुशासन के लिए है, ऐसी सरकार जो सभी लोगों की देखभाल करे.'
साथ ही एक्टर ने लोगों से बाहर आकर वोट डालने की अपील की. फरहान ने कहा कि लोग कहते हैं कि बेहद गर्मी है लेकिन सुबह में इस वक्त पर अभी गर्मी नहीं है इसलिए घरों से बाहर आकर आप लोग वाट डालने क्यों कि आपको वोट काफी अहम है.
मुंबई के 13 लोकसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी एक साथ मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली समेत हाई-प्रोफाइल लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने मतदाताओं से आज बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है.
ये भी देखें : Akshay kumar: सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे एक्टर अक्षय, सिटीजनशिप मिलने के बाद पहली बार किया मतदान