सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) की अपकमिंग फिल्म 'फर्रे' (Farrey) का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म का टीजर स्टूडेंट लाइफ पर बेस्ड है. जिसमें कुछ स्टूडेंट का ग्रूप एग्जाम देने और कुछ चीट पेपर को छुपाते नजर आ रहे है.
टीजर में अलीजेह एक स्टूडेंट की भूमिका निभा रही हैं. लेकिन टीजर में फर्रे के पीछे क्या रहस्य है? यह फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिल सकता है. वहीं अलीजेह ने अपने इंस्टा हैंडल पर टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फर्रे क्या है? नतीजे 24 नवंबर को आएंगे, केवल सिनेमाघरों में.'
विजय सोमेंद्र के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें, अलीजेह सलमान की बहन अलवीरा खान और 90 के दशक के एक्टर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं. यह अलीजेह की पहली फिल्म होगी.
ये भी देखें : Rakhi Sawant बैंड बाजा और JCB लेकर पहुंची ससुराल, कहा- मेरी बायोपिक में ये एक्ट्रेस निभाएगी लीड रोल