Farrey Screening: सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की पहली फिल्म 'फर्रे' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने बुधवार को मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग की रखी जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की.
कैटरीना कैफ से लेकर रवीना टंडन, गौरी खान, कियारा आडवाणी तक फर्रे की स्क्रीनिंग में शामिल हुई. फर्रे की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेत्री हेलन भी नजर आई थीं. वहीं सलमान खान ने इस इवेंट में स्वैग के साथ एंट्री मारी. वो फर्रे की कास्ट के साथ यहां पहुंचे.
स्क्रीनिंग में सनी देओल अपने बेटे करण देओल के साथ पहुंचे वहीं सनी सक्रीनिंग में पहुंचे फिल्म मेकर सुभाष घई के साथ भी पोज देते नजर आए. इसके अलावा आफताब शिवदासानी, सोनाली कुलकर्णी, सई मांजरेकर, रोनित रॉय, मिनी माथुर, गौहर खान, समीर सोनी, पुलकित सम्राट और अन्य शामिल थे.
वहीं 'फर्रे' की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अलीजेह अग्निहोत्री के अलावा जेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और जूही बब्बर सोनी मुख्य किरदारों में हैं.
ये भी देखें : GQ event: Alia Bhatt ने पैपराजी के 'आलू जी' बुलाने पर किया रिएक्ट, इवेंट में सिगार के साथ पहुंचीं वामिका