एक्टर शाहिद कपुर (Shahid Kapoor) की डिजिटल डेब्यू फिल्म 'फर्जी' का ट्रेलर अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर में शाहिद के साथ विजय सेतुपती (Vijay Sethupathi) भी नजर आ रहें हैं, जो एक तेजतर्रार टास्क फोर्स ऑफिसर की भुमिका में है. फिल्म को डी2आर फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है.
ट्रेलर में शाहिद एक ठग के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसका नाम सनी है. सनी पैसे कमाना चाहता है और किसी भी चिज की कॉपी करने में एक्सपर्ट है. सनी नकली नोट छापने का धंधा शुरु करता है. लेकिन इसके बाद ट्रेलर में टास्क फोर्स ऑफिसर बने विजय की एंट्री होती है. जिसने देश के हर खतरे को हटाना अपना मिशन मान लिया है. इसमें कई खतरनाक डायलॉग्स हैं, जो दर्शकों को खुब पसंद आ रहा है.
ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जो आठ एपिसोड में स्ट्रीम की जाएगी.