एक्टर सोनू सूद की नई अपकमिंग फिल्म का एलान पोस्टर के साथ हो गया है. जी हां, एक्टर जल्द ही फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं. उनकी नई फिल्म का नाम 'फतेह'है, जिसका टीजर कल यानी 16 मार्च को रिलीज का जाएगी. बता दें कि इस मूवी को खुद सोनू सूद ने डायरेक्ट किया है. इस पोस्टर में सोनू सूद खून से सना हुआ पेन अपनी मुट्ठी में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.
पोस्टर शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'कभी भी किसी को कम मत समझो. पावर-पैक एक्शन के लिए तैयार हो जाइए.' पोस्टर देखकर ये तो साफ हा कि उनके फैंस और दर्शकों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन से भरपूर सीन्स देखने को मिलेंगे. हाथ में खून से लथपथ कलम लोगों को फिल्म के लिए काफी एक्साइडेट कर चुका है. खास बात ये भी है कि काफी दिनों बाद लोगों को एक्टर का एक्शन से भरपूर जलवा बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा.
बात फिल्म की कहानी की करें तो 'फतेह' एक साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो पंजाब की कहानी पर आधारित है. इसमें सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी लीड रोल में होगीं. फिल्म को जी स्टूडियोज के बैनर तले बनाई जा रही है, जिसे सोनाली सूद ने प्रोड्यूस किया है. हालांकि अब तक फिल्म कब तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी क्लियर नहीं हो पाया है, लेकिन इसके पोस्टर ने लोगों के दिल में इसके लिए हलचल बढ़ा दी है.
ये भी देखिए: Yodha Twitter Review: क्या योद्धा लोगों को आ रही है पसंद? सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर लोगों ने कही ये बात