हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'एनिमल' (Animal) का टीज़र रिलीज हुआ है. जिसमें रणबीर के अलावा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) नजर आ रहे हैं.
वहीं टीजर के अंत में बॉबी देओल के शर्टलेस अवतार ने सोशल मीडिया पर कई लोगों का ध्यान खींचा. अब, बॉबी के पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी प्रतिक्रिया करने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल 'एनिमल' टीज़र की एक क्लिप शेयर की और लिखा, 'एनिमल में मेरा मासूम बेटा...वीडियो के कैप्शन में लिखा - सुनो तुम सब लोग 1 दिसंबर को थिएटर में आना वरना….'
क्लिप में बॉबी शर्टलेस अवतार में और हाथ में चाकू लिए दिखाई दे रहे हैं. जिसमें वह दरवाजा खोलते ही गिनती करते हैं और अंदर आने का इशारा करते हैं. बता दें, संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : C.I.D के एसीपी प्रद्युमन उर्फ Shivaji Satam ने शेयर की रीयूनियन तस्वीर, शो फिर से शुरू करनी की उठी डिमांड