एक्ट्रेस और देओल परिवार की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने हाल में ही अपने पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) से अलग होने की घोषणा की है, जिसके बाद उनके पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) काफी दुखी हैं. साथ ही वो ये भी चाहते हैं कि कपल अपने इस फैसले को लेकर एक बार फिर विचार करें और अपने बच्चों के भविष्य के लिए एक साथ आ जाएं.
रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र ईशा देओल के फैसले के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनका मानना है कि अलगाव से ईशा और भरत की बेटियों राध्या और मिराया के भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि, कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के परिवार को टूटते हुए देखकर खुश नहीं हो सकते. यहां तक कि धर्मेंद्र भी एक पिता हैं और कोई भी उनका दर्द समझ सकता है. ऐसा नहीं है कि वह अपनी बेटी के अलग होने के फैसले के खिलाफ हैं, बल्कि चाहते हैं कि वह इस पर दोबारा विचार करें.'
रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया कि 'ईशा और भरत दोनों धर्मेंद्र का बहुत सम्मान करते हैं. वह देओल परिवार के लिए बेटे की तरह हैं, जबकि ईशा पिता धर्मेंद्र की आंखों का तारा हैं और वह चाहते हैं कि वह हमेशा खुश रहें. जैसे-जैसे उनका परिवार बिखरता जा रहा है, वह वास्तव में दुखी है और यही कारण है कि वह चाहता है कि वे अलग होने पर पुनर्विचार करें. ईशा और भरत की दो बेटियां राध्या और मिराया अपने दादा-दादी और नाना-नानी के बहुत करीब हैं. अलगाव बच्चों को बुरी तरह प्रभावित करता है और इसलिए धर्मेंद्र को लगता है कि अगर शादी को बचाया जा सकता है, उन्हें ऐसा करना चाहिए.'
आपको बता दें कि ईशा देओल, दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं. उन्होंने भरत तख्तानी से 2012 में मुंबई में शादी की थी. उनकी दो बेटियां हैं - राध्या, जिनका जन्म 2017 में हुआ और मिराया, जिनका जन्म 2019 में हुआ. शादी के 11 साल से अधिक समय के बाद, ईशा और भरत तख्तानी ने फरवरी की शुरुआत में अलग होने की घोषणा की.
कपल ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'हमने आपसी और सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है. हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से, हमारे दो बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और रहेगा. हम खुश हैं कि हमारी निजता का सम्मान किया गया है.'
ये भी देखिए: Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya BO collection day 8: बुरी तरह पीटी Shahid Kapoor की फिल्म, देखिए रिपोर्ट