एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वहीं प्रमोशन के दौरान एक्टर से उनके पापा बनने की जिम्मेदारियों के बारें में पूछा गया?.
जिसके जवाब में रणबीर ने कहा, 'मुझे लगा अभी तो आधी लाइफ हो गई है तो अभी क्या होगा?. शादी हो गई है. आई लव माय वाइफ. लेकिन मुझे लगता है कि जिस पल मेरी बेटी राहा का जन्म हुआ वो अलग ही पल था...... जैसा की जीवन का चक्र होता है. जो मैंने अपनी लाइफ में कभी ऐसा महसूस नहीं किया.'
एक्टर ने आगे कहा, 'मैं बस घर पर रहना चाहता हूं,बस उसके साथ रहना चाहता हूं...मुझे काम नहीं करना, कुछ नहीं करना....लेकिन ऐसा कर नहीं सकता. यह मेरी भावना है... बस मैं इसे समझा नहीं सकता.' बता दें, लव रंजन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Ram Charan पॉपुलर टॉक शो, 'Good Morning America' में बतौर गेस्ट आएंगे नजर, बने पहले तेलगु एक्टर