एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने अपनी बिमारी, मिर्गी के दौरे को लेकर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि, 'मुझे प्लेन में मिर्गी का दौरा आया था. यह मेरे लिए एक बड़ा झटका था और फिर जब मैं उठीं तो खुद को हॉस्पिटल में पाया.' एक्ट्रेस ने फिल्म 'दंगल' में गीता फोगट का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
फातिमा ने उन दिनों को भी याद किया जब उन्हे मिर्गी के दौरे पड़े और वह बिल्कुल अकेली थीं. उनकी देखभाल के लिए उनके आसपास कोई जाना-पहचाना चेहरा नहीं था. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'इसने मेरे काम और जीवन को रोक कर रखा था. मेरे लिए यह एक बड़ा झटका था, मुझे सच में लगा कि मैं लकी हूं कि मैं बच गई, लेकिन यह सबसे मुश्किल वक्त था क्योंकि मैं बिल्कुल अकेली थी. अब मैं अकेली ट्रेवल भी नहीं कर सकती. मुझे अपने साथ किसी की रखना पड़ता है.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'मैंने इसे छिपाया नहीं है. मुझे यह समझने में कुछ समय लगा कि यह क्या था. मैं नहीं चाहती थी कि लोग मुझे कमजोर समझें. मुझे डर था कि अगर मैं लोगों को बता दूंगी तो मुझे काम नहीं मिलेगा. मैं यह भी स्वीकार नहीं करना चाहता था कि यह मेरी न्यूरोलॉजिकल स्थिति है. ग्रामीण इलाकों में लोग सोचते हैं कि ड्रग्स ले लिया है या देवी चढ़ गईं हैं. लोगों की शादी नहीं होती क्योंकि लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं. यही कारण है कि मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर रही थी या इसके बारे में किसी को नहीं बता रही थी.धीरे-धीरे मैंने इसके साथ जीना सीख लिया है. मैं किसी डायरेक्टर से इसे छिपाती नहीं हूं. मैं किसी प्रोजेक्ट पर साइन करने से पहले हर फिल्ममेकर को अपनी मिर्गी की बीमारी के बारे में बताती हूं. मुझे इंडस्ट्री के निर्देशकों और दोस्तों से सपोर्ट मिला है.'
फातिमा ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्हे फिल्म 'चाची 420' में दमदार किरदार के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है.
ये भी देखें: IFFI जूरी बोर्ड ने The Kashmir Files पर दिए Nadav के बयान से किया किनारा, कहा- ये उनकी निजी राय