कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने इंफाल में फेमिना मिस इंडिया 2023 में एक साथ परफॉरमेंस देकरअपने किलर मूव्स और सिजलिंग ऑनस्टेज केमिस्ट्री के साथ लोगों का दिल जीत लिया.
जहां अनन्या ने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर परफॉर्म करते हुए पिंक आउटफिट में सबको चौंका दिया, वहीं कार्तिक हमेशा की तरह डैपर दिखे. उनके परफॉरमेंस से पहले, कार्तिक और अनन्या की फेमिना मिस इंडिया 2023 के लिए रिहर्सल करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
जहां तक फेमिना मिस इंडिया 2023 के रेड कार्पेट की बात है, तो अनन्या सफेद गाउन और मिनिमलिस्टिक ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं! इस बीच, कार्तिक ने एक क्लासिक ब्लैक सूट के साथ-साथ एक बो टाई और क्लासी शूज़ भी पहने हुए थे.
ये भी देखें : Anupamaa: लीप आते ही सीरियल में आने वाले हैं कई बदलाव, इस स्टार को किया जा सकता है रिप्लेस