भारतीय फिल्मों की ऑस्कर के लिए जंग लगातार जारी है. कई फिल्मों का ऑस्कर में भेजने पर विरोध भी हुआ, लेकिन फिर भी ऑस्कर की रेस में जगह बनाने में कामयाबी रही. जी हां, बात कर रहे हैं 'लास्ट फिल्म शो' (Last Films Show) यानी 'छेलो शो' (Chhello Show) के बारे में.
फिल्म निर्माता और FFI के जूरी मेंबर संगीत सिवन (Sangeeth Sivan) का मानना है कि ऑस्कर के लिए भारत की ओर से भेजी गई गुजराती फिल्म 'छेलो शो' (लास्ट फिल्म शो) का चयन करने का निर्णय 'सही' साबित हुआ है. गुरुवार को, यह घोषणा की गई कि फिल्म ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी की दौड़ में आगे बढ़ गई है. दूसरी ओर S.S. राजामौली की फिल्म 'RRR' का गाना 'नातु नातु' (Naatu Naatu)भी सॉन्ग की कैटेगरी में आगे शॉर्टलिस्ट हो गई है.
अकादमी द्वारा 10 श्रेणियों में अपनी शॉर्टलिस्ट की घोषणा के बाद सिवन ने ट्विटर पर लिखा, "जब #चेलो का चयन किया गया तो बहुत हंगामा हुआ. कई तरह के आरोप लगे. जूरी को यकीन हो गया कि यह 2 फिल्म भारत का प्रतिनिधित्व करती है. अन्य फिल्में अच्छी थीं, लेकिन एक फिल्म के रूप में यह अलग थी. जूरी और FFI ने अब साबित कर दिया है कि इसे #Oscars के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) द्वारा 'लास्ट फिल्म शो' को ऑस्कर के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में चुना गया. इस फिल्म को 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत के ऑफिशियल सबमिशन के रूप में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' और 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद चुना गया था.
ये भी देखें: Year Ender 2022: इस साल इन सेलेब्स के घर गूंजी है किलारियां, लिस्ट में हैं ये कपल्स