Aamir Khan attends FIFA World Cup 2022 with son Azad: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को हाल ही में अपनी पूर्व पत्नी किरण राव और बेटे आज़ाद राव खान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोट किया गया था. बताया जा रहा है कि वह फैमिली हॉलिडे से लौटे हैं. अब, सोशल मीडिया पर उनके फैन पेज पर उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. जिनसे पता चलता है कि एक्टर कतर में चल रहे फीफा विश्व कप देखने पहुंचे थे.
एक वीडियो में आमिर कतर के लुसैल स्टेडियम के बाहर किरण और आजाद के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर बेज रंग की टी-शर्ट और काली कैप्री में दिखाई दे रहे हैं, वहीं उनके बेटे आजाद ने अर्जेंटीना की जर्सी पहन रखी है.
उनकी कुछ तस्वीरें फैन पेज से भी शेयर की गई हैं. जिसमें एक्टर मुस्कुराते हुए फैंस के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. आमिर की इन वायरल तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
आमिर खान फुटबॉल के दीवाने हैं. वो न सिर्फ फुटबॉल मैच देखते है बल्कि खेल खेलना भी पसंद करते हैं. इस साल की शुरुआत में, उनके प्रोडक्शन हाउस, आमिर खान प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह बारिश में अपने बेटे आज़ाद के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं.
ये भी देखिए: Box Office Collection: अजय देवगन की 'Drishyam 2' का जलवा बरकरार, Bhediya की रफ्तार सुस्त