फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबला फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना ने जीत लिया है. फिल्म 'पठान' (Pathaan) के 'बेशर्म रंग' (Besharam rang) सॉन्ग में भगवा रंग के कपड़े पहनने पर दीपिका कई संगठनों के निशाने पर हैं. इस बीच बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी कतर के लुसैल स्टेडियम में पहुंचे थे.
जहां फिल्म 'पठान' का प्रमोशन किया और टीम को चीयर किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर वेन रूनी के साथ दिखें. वीडियो में शाहरुख और वेन रूनी डीडीएलजे (DDLJ)का पोज भी दे रहे हैं. इस मौके पर दीपिका पादुकोण भी नजर आई हैं.
ये भी देखें : Parineeti Chopra ने भगवा ड्रेस में शेयर की तस्वीर, लोगों ने कही बहिष्कार की बात
तस्वीरों में दीपिका पादुकोण को फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. ब्लैक कलर के बूट, ड्रेस और ब्राउन कलर की जैकट पहने हुए.