एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'फाइटर' (Fighter) 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने विदेशों में कमाई के मामले में झंडे गाड़ रही है. फिल्म को लेकर भारत में ही नहीं विदेशों में भी काफी क्रेज है. हालांकि भारत में अभी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु नहीं की गई है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'फाइटर' ने VOX (यूएई) में अब तक 97 शो में 342 टिकट बेचे हैं. यस मॉल अबू धाबी 180 टिकटों के साथ सबसे आगे है, इसके अलावा सीसी देरा ने 33 टिकट और बुर्जुमन 32 टिकट बेचें.' इसके साथ ही फिल्म बिजनेस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'फाइटर' ने एडवांस बुकिंग के जरिए विदेशों में 83 लाख रुपये की कमाई कर ली है.'
'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है. जो भारतीय वायु सेना के बालाकोट एयर स्ट्राइक से प्रेरित है. इसके अलावा फिल्म भारतीय सेना पर 2019 के पुलवामा हमले के बाद की घटनाओं को दिखाया गया है, जिसमें 40 सैनिकों की जान चली गई थी और यह पीओके में आतंकवादी शिविरों पर हुए हवाई हमले पर केंद्रित है.
'फाइटर' में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में हैं, जो वायुसेना अधिकारियों की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा भी लीड रोल में शामिल हैं.
ये भी देखिए: Nayanthara ने 'Annapoorani' विवाद के लिए मांगी माफी, भगवान राम को मांसाहारी बताने पर हुआ था बवाल