Fighter BO collection day 2: एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' मेंकर्स की उम्मीद के मुताबिक शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर धमाकेदार कमाई की. फिल्म ने पहले दिन महज 22.5 करोड़ रुपये की कमाई कर मेकर्स को निराश कर दिया था. 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म को भारत पहली एरियल एक्शन फिल्म बताई जा रही है.
'फाइटर' हुई हाफ सेंचुरी के पार
बिजनेस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'फाइटर' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन लगभग 36.48 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म का कुसल कलेक्शन 58.98 करोड़ रुपये हो गया है. देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही ऋतिक रोशन की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलाव अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.करीब दो सौ करोड़ रुपये की लागत से बनी वॉयकॉम 18 स्टूडियोज की फिल्म 'फाइटर' पहले दिन कमाई में असफल साबित होती दिख रही है.
'फाइटर' में ऋतिक रोशन को स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी, दीपिका को स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी और अनिल को ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी के रोल में देश के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है. इस फिल्म के जरिए ऋतिक और दीपिका का पहली बार ऑनस्क्रीन एक साथ नजर आए हैं.
ये भी देखिए: Mithun Chakraborty को पद्म भूषण मिलने पर उनके बेटे Namashi ने कही ये बड़ी बात, 'आखिरकार भारत ने...'