ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए गुड न्यूज़ है. फिल्म 'फाइटर' की रिलीज डेट सामने आ गई है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, ये फिल्म 28 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी.ऋतिक और दीपिका के अलावा, फिल्म में अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
ये भी देखें - क्या Shamita Shetty-Raqesh Bapat का हो गया ब्रेकअप? कपल ने दिया अपना रिएक्शन!
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर की घोषणा करने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया. नाउंसमेंट वीडियो के मुताबिक 'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है. बता दें पहले फिल्म 26 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होने वाली थी. ये पहली बार है जब ऋतिक और दीपिका एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फैंस पहले से ही दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री को देखने के लिए उत्सुक हैं.