एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' (Fighter) की शूटिंग में काफी बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में एक्ट्रेस इटली में हैं, जहां से उन्होंने फिल्म के सेट से ही एक्ट्रेस की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. फिल्म का सेट इटली के फी बीच पर बनाया गया है. यहां फिल्म के दो गानों की शूटिंग की जा रही है.
इटली के फी बीच पर सेट से दीपिका की ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में दीपिका को क्रू मेंबर के साथ तस्वीर क्लिक करते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस पहने सन-किस्ड फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही है. दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं.
ऋतिक रोशन और दीपिका फिलहाल 'फाइटर' के 15 दिन के शेड्यूल के लिए इटली में हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक और दीपिका इटली में एक गाने की शूटिंग शुरू कर दी हैं. यहां एक पार्टी सॉन्ग शूट किया जा रहा है. इस गाने को काफी दमदार बनाने के लिए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने काफी मेहनत की है
'फाइटर' में दीपिका के अलावा ऋतिक रोशन, करण सिंह ग्रोवर और अनिल कपूर लीड रोल में हैं. ये फिल्म को भारत की पहली हवाई एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म बताई जा रही है. फिल्म का निर्देशन 'वॉर' डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. यह 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के जरिए उनके बैनर मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के लिए निर्माता के रूप में भी डेब्यू कर रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'फाइटर' का बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
ये भी देखिए: Mark Antony एक्टर Vishal का दावा, सेंसर बोर्ड ने 6.5 लाख रुपये की रिश्वत लेकर दिया सर्टिफिकेट