Fighter First Look: एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी है. मेकर्स ने ऋतिक की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' (Fighter) से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है. सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के निर्देशन में बन रही फिल्म 'फाइटर' के पोस्टर में ऋतिक फाइटर जेट के इंजन को हाथ से छूते नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही मेकर्स ने रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. 'फाइटर' 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह योजनाबद्ध एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है.
पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है, और फैंस इसे देखकर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं. फैंस ने कहा कि ये पोस्टर टॉम क्रूज की टॉप गन: मेवरिक की झलक दे रहा है.
'फाइटर' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) , ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आने वाली हैं. वहीं, इस मूवी में अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी मुख्य भूमिका में हैं. निर्माता इस फिल्म की मार्केटिंग भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म के रूप में भी कर रहे हैं.
ऋतिक रोशन आखिरी बार वर्ष 2022 की क्राइम-ड्रामा फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आए थे। यह इसी नाम की तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक थी. हालांकि, सुपरस्टार की यह मूवी दर्शकों को थिएटर तक नहीं ला सकी और बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में असफल रही.
ये भी देखें : Adipurush को लेकर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, कहा - अगली पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं?