'Fighter': गल्फ देशों में रहने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, एक्टर्स की आने वाली फिल्म 'फाइटर' को मिडिल ईस्ट के कई देशों में बैन कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि कहा जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई को छोड़कर बाकी सभी देशों में 'फाइटर' पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भी 'फाइटर' टीम के एक करीबी सूत्र ने यूएई को छोड़कर खाड़ी देशों में 'फाइटर' की रिलीज के संबंध में अपडेट की पुष्टि की है. इन देशों में फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिल पाई है. हालांकि फिल्म के मेकर्स ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इस फिल्म के जरिए ऋतिक और दीपिका पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं.
यहां देखिए 'फाइटर' का ट्रेलर:
आपको बता दें कि 'फाइटर' को फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ड्यरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी लीड रोल में हैं. इसका निर्माण वायाकॉम18 स्टूडियोज ने मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से किया है. इसे भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में पेश किया जाता है. ये फिल्म 25 जनवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद झूम उठे Allu Arjun, 'यह भारत में एक नए युग की शुरुआत है'