77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, 'फाइटर' के मेकर्स ने ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म की पहली झलक शेयर की है. इन पोस्टर में हृतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर शानदार लुक में दिखाई दे रहे हैं. यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है,
बैकग्राउड में बजता देशभक्ति का गीत फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. यह फिल्म 26 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'फाइटर' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो एक भारतीय वायुसेना पायलट की कहानी पर आधारित है. फिल्म में जहां ऋतिक रोशन एक पायलट की भूमिका तो वहीं दीपिका पादुकोण एक डॉक्टर की भूमिका में नजर आ सकती हैं.
'फाइटर' 2024 की मट अवेटेड फिल्मों में से एक है और यह निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है. ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण एक IAS ऑफिसर की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
वहीं ऋतिक रोशन एक एयरफोर्स पायलट बने हैं. पिछले काफी समय से अलग-अलग लोकेशन्स पर फिल्म की शूटिंग की जा रही है. ‘फाइटर’ में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में है. वहीं फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद शाहरुख खान की पठान में अपना जलवा दिखा चुके हैं.