सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की फिल्म 'फाइटर' (Fighter) की हर ओर चर्चा हो रही है. ये फिल्म आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई. अब फिल्म का पब्लिक का मिक्स्ड रिव्यू सामने आ गया है.
हला शो देखकर लौटे अधिकांश दर्शकों ने फिल्म को शानदार बताया है. कहानी, निर्देशन, एक्शन और क्लाइमेक्स दर्शकों को काफी पसंद आया है.
दर्शकों को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की केमिस्ट्री कमाल लगी है. केमिस्ट्री से अलग एक्शन, कहानी, निर्देशन और क्लाइमेक्स सबकुछ बहुत कमाल है। एक अन्य दर्शक ने भी फिल्म को धमाल बताया. उन्होंने कहा, 'लोकेशन और एक्शन अच्छा लगा, लेकिन फिल्म में दो गाने हैं, जो गैर-जरूरी हैं'.
युवाओं के साथ-साथ उम्रदराज लोगों में भी 'फाइटर' का काफी क्रेज दिखा.वे भी फिल्म का पहला शो देखने पहुंचे. एक महिला दर्शक ने कहा, 'फिल्म कमाल है. सभी का काम बहुत शानदार है. एक्शन बहुत अच्छा है.आशुतोष राणा फिल्म में दस मिनट के लिए हैं, लेकिन दिल जीत लेते हैं. इंटरवल के बाद की फिल्म ज्यादा अच्छी है'.
एक यूजर ने कहा, 'एक शब्द में इस फिल्म का रिव्यू किया जाए तो ये इस साल की बेस्ट फिल्म है. रिपब्लिक डे का मौका है तो बिल्कुल सही मौके पर फिल्म आई है. सिद्धार्थ आनंद का निर्देशन बहुत अच्छा है, उन्होंने बहुत परफेक्ट फिल्म बनाई है. इस फिल्म को देखकर आप 'पठान' को भी भूल जाओगे. ऋतिक रोशन को ऐसी ही फिल्में करनी चाहिए'.
ये भी देखें: Fighter: फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचीं Sussane और Saba, Shah Rukh Khan ने पार्टी में लगाए चार चांद