Deepika Padukone reacts to PV Sindu’s review: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' की सब खूब तारीफ कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का नाम भी शामिल हो गया है. सिंधु ने फिल्म को देखने के बाद इसकी खूब तारीफ की साथ ही फिल्म की कास्ट यानी दीपिका, ऋतिक और अनिल कपूर की भी सराहना की.
अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फिल्म का फोटो शेयर करते हुए सिंधु नें लिखा - 'क्या फिल्म है! ऋतिक और दीपिका ने कमाल ही कर दिया, मुंह से बस उफ्फ ही निकल रहा है. अनिल सर, ने अपने अभिनय से तो दर्शकों के होश ही उड़ा दिए हैं.'
पीवी सिंधु की इस तारीफ के बाद 'फाइटर' टीम में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. दीपिका पादुकोण ने बैडमिंटन प्लेयर की स्टोरी को रि-पोस्ट किया और लिखा, 'लव यू'.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म फाइटर गणतंत्र दिवस के खास मौके पर 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है.
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं. फिल्म में ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी की भूमिका में हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी का किरदार निभा रही हैं.
ये भी देखें : AR Rahman ने फैंस को दिया तोहफा, फिर से सुनने को मिलेगी दिंवगत गायकों की आवाज