Deepika Padukone, Hrithik Roshan, Anil Kapoor arrive at Fighter screening : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' की रिलीज में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले आज यानी 24 जनवरी को दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और ऋतिक रोशन ने भी शिरकत की. इस मौके पर तीनों स्टार्स एक साथ ऑल-ब्लैक आउटफिट में पैपराजी को पोज देते नजर आए.
दिल्ली में IFS ऑफिसर्स के लिए फिल्म 'फाइटर' की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसके लिए ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान ऋतिक रोशन ने ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई थी. वहीं, दीपिका पादुकोण ने ओवरसाइज ब्लैक कोट-पैंट पहना हुआ था
इससे पहले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को दिल्ली रवाना होने से पहले कलीना एयरपोर्ट पर देखा गया था. जहां दोनों बात करते और पैपराजी को पोज देते नजर आए थे.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. दीपिका और ऋतिक के अलावा फिल्म में में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी नजर आएंगे.
ये भी देखें : National Girl Child Day: खास दिन पर Kajol ने अपनी बेटी Nysa के लिए शेयर किया पोस्ट