Hrithik Roshan takes a selfie with his Fighter co-actors: एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'फाइटर' के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन को एक कॉलेज फेस्ट के दौरान देखा गया. इस दौरान उनके साथ-साथ करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और सिद्धांत चतुर्वेदी को भी नजर आए.
इस दौरान ऋतिक अपने को-एक्टर्स के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. सेल्फी लेते हुए इस तस्वीर को करण ने अपने इंस्टाहैंडल पर शेयर किया है. फोटो मेंतीनों स्टार्स एक साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंट में भीड़ दिखाई दे रही है. हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस ऋतिक रोशन नजर नहीं आईं,
ऐसे में कॉलेज स्टूडेंट के बीच उनका क्रेज होना लाजमी थी. इस दौरान वो काफी कूल लुक में दिखे. वहीं स्टूडेंट की भीड़ भी उनके लिए दिवानी होती दिखी. अब फैंस सेलेकर सेलेब्स तक एक्टर के लुक की तारीफ कर रहे हैं.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर स्टारर फिल्म फाइटर गणतंत्र दिवस के मौके पर दस्तक देने के लिए तैयार है. एक्शन से लबरेज ये फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Amitabh और Katrina से लेकर Ram Charan तक कई स्टार्स अयोध्या के लिए हुए रवाना, Anupam पहुंचे हनुमान गढ़ी