Mumbai Police on Fighter Teaser: एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म फाइटर का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस बीच मुंबई पुलिस ने इस टीजर को अनोखा ट्विस्ट दिया है.
'फाइटर' के टीजर वीडियो के बीच में लिखा हुआ आता है कि 'हमें खोजने के लिए? आपको अच्छा होना चाहिए. हमें पकड़ने के लिए, आपको तेज होना चाहिए. हमें हराने के लिए? आप मजाक कर रहे हो.'
वहीं मुंबई पुलिस ने जो 'फाइटर' के टीजर की तर्ज पर एक वीडियो शेयर किया है उसमें इन शब्दों को बदला गया है. वीडियो में मुंबई पुलिस नजर आ रही है और साथ ही लिखा है कि उन्हें खोजने के लिए, हम अच्छे हैं! उन्हें पकड़ने के लिए, हम तेज हैं! हमें हराने के लिए? आप मजाक कर रहे हो.' साथ ही इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा - 'जीवन नामक इस यात्रा में, कुछ 'लड़ाइयों' को लड़ने के लिए विशेषज्ञों पर छोड़ देना सबसे अच्छा है.'
'फाइटर' के बारे में बात करें तो दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की ये पहली ऑन-स्क्रीन फिल्म है. 'फाइटर' के टीज़र में दीपिका और ऋतिक की सिज़लिंग केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. इन दोनों के अलावा 'फाइटर' में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और तलत अजीज भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Vicky Kaushal ने Meghna Gulzar को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर किया अनसीन वीडियो