सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मच अवेटेड फिल्म 'फाइटर' (Fighter) का टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. टीजर का हर सीन दर्शकों का दिल जीत रहा है. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अपने दमदार एक्शन अवतार में नजर आएं. 1 मिनट 13 सेकेंड के टीजर में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन फाइटर जेट प्लेन उड़ाते नजर आए.
ऋतिक को दीपिका संग फुल एक्शन मोड में देखा जा सकता है. टीजर में दोनों ही खतरनाक एरियल स्टंट करते हुए नजर आएं. टीजर के अंत में ऋतिक फाइटर प्लेन से उतरते हुए तिरंगा लहरा रहे होते हैं और उनके बैकग्राउंड में वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत चल रहा है.
टीजर में देखा जा सकता है कि फिल्म में ऋतिक के कैरेक्टर का नाम 'पैटी' है.वहीं दीपिका 'मिन्नी' और अनिल कपूर 'रॉकी' का रोल में नजर आ रहे है.
'फाइटर' में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण साथ नजर आएंगे. इनके अलावा इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी दिखेंगे. 'फाइटर' का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. ये भी वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके 25 जनवरी 2024 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखिए: 'Pushpa' एक्टर Jagadeesh को महिला को परेशान करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार, महिला ने की थी सुसाइड