Hrithik Roshan, Deepika Padukone starrer Fighter Teaser: एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर अपकमिंग फिल्म फाइटर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के टीजर की रिलीज डेट सामने आई है.
फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक प्रोमो शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 'फाइटर' का टीजर कल यानी 8 दिसंबर को रिलीज होगा. बताया जा रहा है कि टीजर रिलीज सुबह 11 बजे होगा. टीजर की लिमिट 1 मिनट 10 सेकंड होने की उम्मीद है. फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
प्रोमो को रिलीज करते हुए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कैप्शन में लिखा, 'लॉक्ड, लोडेड, रेडी टू ड्रॉप, फाइटर टीजर कल.' इससे पहले मेकर्स ने ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किए थे.
कहा जा रहा है कि ब मेकर्स जल्द ही आने वाले हफ्तों में विशाल-शेखर के बनाए 5 गाने और ट्रेलर को भी रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : Jaya Bachchan की मां अस्पताल में हुईं भर्ती, हार्ट की बीमारी से जूझ रहीं Indira Bhaduri