Hrithik Roshan-Deepika Padukone Fighter Trailer: एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के टीजर और गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है अब फैंस इसके ट्रेलर इतंजार कर रहे हैं.
इस बीच कहा जा रहा है कि 50वें बर्थडे के मौके पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक के बर्थडे पर मेकर्स इसका ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉलीडे का फायदा उठाने के लिए फाइटर का ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. हालांकि अभी इसके बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
फिल्म की बात करें तो 'फाइटर' का टीजर रिलीज किया जा चुका है. टीजर के अलावा तीन गाने शेर खुल गए, इश्क जैसा कुछ और हीर आसमानी रिलीज किए जा चुके हैं. जो हर किसी की जुबान पर हैं.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फाइटर', 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. ऋतिक रोशन के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर भी अहम किरदारों में हैं.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 - सास की बातें सुनकर भड़की Ankita Lokhande, कहा - मेरी मां को फोन करने की क्या जरूरत थी