सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'फाइटर' (Fighter) का धमाकेदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में एरियल एक्शन, रोमांस और देशप्रेम देखने को मिल रहा है. रिलीज किए ट्रेलर में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना धूल चटाते भी दिख रहे हैं. ऋतिक और दीपिका को शानदार एक्शन अवतार में देख सकते हैं. ट्रेलर ने फैंस के मन में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट कई गुणा बढ़ा दी है.
ट्रेलर के बाद अब गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को 'फाइटर' थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. 'फाइटर' का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म को प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के अलावा अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर, आकर्ष अलग और संजीदा शेख लीड रोल में हैं. अनिल कपूर कमांडिंग ऑफिसर राकेश जय सिंह का किरदार निभा रहे हैं.
ये भी देखिए: Amitabh Bachchan ने राम नगरी अयोध्या में खरीदा प्लॉट, 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद बिग बी बनाएंगे आशियाना