Deepika Padukone’s Fighter Trailer leaves Ranveer Singh gobsmacked: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जहां सब लोग ट्रेलर की खूब तारीफ कर रहे हैं, वही दीपिका के पति एक्टर रणवीर सिंह ने भी ट्रेलर देख कर इसकी काफी सराहना की और 'फाइटर' की टीम को शुभकामनाएं भी दीं.
'फाइटर' का ट्रेलर दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. जिस पर कमेंट करते हुए रणवीर ने लिखा- 'ट्रेलर ने आग लगा दी. क्या ट्रेलर है.?अद्भुद. मैं देख कर दंग रह गया हूं. ऑल द बेस्ट टीम फाइटर'
'फाइटर' में ऋतिक और दीपिका की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाली है. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और तलत अजीज के साथ अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फ
फाइटर सिद्धार्थ आनंद के साथ ऋतिक की तीसरी फिल्म है, जबकि 'बचना ऐ हसीनों' और 'पठान' के बाद यह निर्देशक के साथ दीपिका की तीसरी फिल्म है.यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने राम नगरी अयोध्या में खरीदा प्लॉट, 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद बिग बी बनाएंगे आशियाना